नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने लगाया पिच से छेड़छाड़ का आरोप, रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार (नौ फरवरी) से शुरू होने वाली है। पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। कंगारू टीम में सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय स्पिनरों को लेकर डर बैठा हुआ है। इस कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बेंगलुरु में अभ्यास सत्र के दौरान स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा अभ्यास किया। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक कदम आगे बढ़ते हुए नागपुर की पिच से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
कुछ ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों और पूर्व क्रिकेटरों को लगता है कि भारत अलग-अलग तरीके से पिच तैयार कर रहा है। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब भारत के कप्तान रोहित शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सबसे सटीक जवाब दिया। रोहित ने पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ध्यान मैच पर होना चाहिए, पिच पर नहीं।