नेशनल मास्टर्स गेम्स खेलेंगे हिमाचल के प्लेयर्स:180 खिलाड़ी सेलेक्ट, 7 इवेंट में खेलेंगे; वाराणसी में 11 से 14 फरवरी तक चलेगी प्रतियोगिता
सोलन 5वीं नेशनल मास्टर्स गेम्स 2023 में हिमाचल की टीमें भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी। नेशनल मास्टर्स गेम्स इस बार वाराणसी में 11 से 14 फरवरी तक होने वाली हैं। इसमें देशभर के खिलाड़ी 16 खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। हिमाचल से भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 180 खिलाड़ी कल रवाना होने जा रहे हैं। इसमें विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं।
मंगलवार शाम को सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि मास्टर्स गेम्स के लिए हिमाचल के खिलाड़ियों का दल तैयार है। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए हिमाचल के 180 खिलाड़ी वाराणसी के लिए जाने वाले हैं और उन्हें उम्मीद है कि वे इसमें बेहतर प्रदर्शन करके हिमाचल का नाम रोशन करेंगे।
इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे हिमाचल के खिलाड़ी
हिमाचल से हॉकी की 4 टीमें, कबड्डी की 3 टीमें, वॉलीबॉल की 3 टीमें, 50 खिलाड़ी एथलेटिक्स, शूटिंग, वेट लिफ्टिंग और पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता हिस्सा लेंगे। विनोद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सरकारी कर्मचारी भी अपना खेल कौशल दिखाएंगे। इस बार हॉकी में 2 टीमें महिलाओं की भी हैं। प्रतियोगिता में जाने के लिए उन्हें सरकार से भी सहयोग मिला है।