Sun. Nov 3rd, 2024

चम्पावत: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचन

टनकपुर (चंपावत)। विवाद के बीच पूर्णागिरि बार एसोसिएशन सोसायटी की नई कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हो गए। किसी भी पद के लिए एक से अधिक प्रत्याशी नहीं होने पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और उप सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचन घोषित किया गया है। एडवोकेट विजय शुक्ला अध्यक्ष, बृजेश कुमार उपाध्यक्ष, कमल गड़कोटी सचिव, त्रिभुवन सजवान उप सचिव निर्वाचित हुए हैं।

चुनाव अधिकारी सुरेश चंद की देखरेख में हुई चुनाव प्रक्रिया में बृहस्पतिवार को नाम वापसी और नामांकन पत्रों की जांच के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी गई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी ने शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र दिए। चुनाव अधिकारी ने बताया कि कोषाध्यक्ष और लेखा परीक्षक पद के लिए किसी का नामांकन नहीं होने से यह पद रिक्त हैं।
इधर निवर्तमान अध्यक्ष उमेश डूंगरिया ने चुनाव को अवैध बताया है। कहा कि चुनाव में उत्तराखंड बार काउंसिल के नियमों की अनदेखी की गई है। एसोसिएशन में कई ऐसे अधिवक्ताओं को भी सदस्य बनाया गया है जो मौजूदा समय में न्यायिक कार्य नहीं कर रहे हैं और कई का बार काउंसिल में पंजीकरण तक नहीं है। उनका कहना है कि वे मामले को लेकर न्यायालय जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *