अगले 24 घंटे के दौरान पांच जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार, येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के आसार हैं। बारिश और बर्फबारी के मद्देनजर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ ही कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है। वहीं, शनिवार से लेकर अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा