ऊधम सिंह नगर: ब्लॉक में न तो बीडीओ मिले और न ही एबीडीओ
सितारगंज/गदरपुर। सरकार जनता के द्वार, हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश और हमारा संकल्प भयमुक्त समाज कार्यक्रम के क्रियान्वयन विभाग के विशेष कार्याधिकारी ललित मोहन आर्य ने खंड विकास कार्यालय और क्षेत्र में संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान ब्लॉक में न तो बीडीओ मिले और न ही एबीडीओ ही आए थे।
बीडीओ जिला मुख्यालय तो एबीडीओ छुट्टी पर पाए गए। विशेष कार्याधिकारी ने खंड विकास, कृषि, उद्यान व पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली लेकिन बैठक में कृषि विभाग के प्रभारी न तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और न ही मुख्यमंत्री कृषि विकास योजना के आंकड़े दे पाए। इस पर विशेष कार्याधिकारी ने नाराजगी जताई।
बृहस्पतिवार शाम तीन बजे से बीडीओ कार्यालय में क्रियान्वयन कार्यक्रम विभाग के विशेष कार्याधिकारी आर्य ने वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह से योजनाओं के बारे में जाना और उनके क्षेत्र में क्रियान्वयन की स्थिति पर चर्चा की। कृषि विभाग के प्रभारी सुभाष यादव से योजनाओं के आंकड़े मांगे तो वह जवाब नहीं दे सके। गौरा देवी कन्याधन योजना में आने वाली दिक्कतों पर जानना चाहा तो समाज कल्याण विभाग से कोई भी मौजूद नहीं मिला।
उद्यान विभाग के प्रभारी त्रिभुवन जोशी ने सीएम संरक्षित योजना, उद्यान बीमा योजना आदि के बारे में बताया। कहा कि अभी तक 23 किसानों ने बीमा कराया है। इस बीमा योजना में आम, लीची, मटर व टमाटर की फसलों को जोड़ा गया है। इसके साथ ही सात हजार पौधे नि:शुल्क बांटे गए। उन्होंने मनरेगा योजना से बनाए गए अमृत सरोवरों के बारे भी जाना। वहां सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी महेश कुमार, डीआरडीए के अवर अभियंता सुशीला कुमार, मनरेगा के उप कार्यक्रम अधिकारी नीरज जोशी, एनआरएलएम की एरिया कोऑर्डिनेटर नेहा राणा, मनरेगा के जेई सचिन चंद्र, वीपीडीओ देवेंद्र सिंह, वीडीओ अजय कुमार आदि थे।
इधर गदरपुर में विशेष कार्याधिकारी ललित मोहन आर्य ने विकासखंड दफ्तर में रेखीय विभागों की समीक्षा बैठक की। बैठक में पशुपालन, बाल विकास, पूर्ति विभाग, लघु सिंचाई, पंचायती राज, समाज कल्याण, कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के बाद आर्य ने गदरपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत बरीराई व आनंद खेड़ा में विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित लाभार्थियों से बात की।
उन्होंने ग्राम पंचायत पिपलिया व आनंद खेड़ा में एनआरएलएम के अंतर्गत गठित समूह की महिलाओं की ओर से किए जा रहे रोजगारपरक क्रियाकलापों का निरीक्षण भी किया। वहां बीडीओ शेखर जोशी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी नफीस जमील, सीडीपीओ हेमा कांडपाल, पूर्ति निरीक्षक हरिश्चंद्र, महेश कुमार, डॉ. रवि शंकर झा, गौरव त्रिपाठी, एसपी मल्ल, रविंद्र उपाध्याय, हीरा बिष्ट, अमित मेहरा, बीएस पांगती, सलविंदर कलसी आदि थे