Sat. Nov 2nd, 2024

ऊधम सिंह नगर: स्वास्थ्य सचिव ने नए जिला अस्पताल के लिए दो स्थानों का किया निरीक्षण

रुद्रपुर। तीन दिन के सीमांत क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. आर. राजेश कुमार बृहस्पतिवार शाम को रुद्रपुर पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल और रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नए जिला अस्पताल के लिए दो जगहों का निरीक्षण भी किया। शुक्रवार सुबह वह हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल अस्पताल और कैंसर संस्थान का निरीक्षण करेंगे।

देर शाम करीब सात बजे स्वास्थ्य सचिव डॉ. कुमार रुद्रपुर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न वार्डों में मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही अस्पताल में होने वाली जांचों के बारे में जानकारी जुटाई। निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का जायजा लेते हुए प्राचार्य डॉ. केदार शाही से अब हो चुके निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली। साथ ही मेडिकल कॉलेज के हाईटेक इमरजेंसी वार्ड के निर्माण को लेकर चर्चा की।

उन्होंने मेडिकल कॉलेज के लिए फैकल्टी की संख्या पर भी बात की। इसके बाद उन्होंने नए जिला अस्पताल की भूमि के लिए मेट्रोपोलिस के निकट और किच्छा मार्ग पर चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया। बता दें कि रुद्रपुर जिला अस्पताल के मेडिकल कॉलेज में मर्ज होने के बाद रुद्रपुर में नए जिला अस्पताल के लिए भूमि चिह्नित की जा रही है। वहां सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, पीएमएस डॉ. आरके सिन्हा, मनोज सिंह पानू, पंकज आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *