Tue. May 6th, 2025

ऊधम सिंह नगर: हाईस्कूल फेल बर्खास्त प्रधानाचार्य पर रिपोर्ट दर्ज

सितारगंज। क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य पर फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी पाने के आरोप में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी प्रधानाचार्य को शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है। प्रमाण पत्रों की जांच में आरोपी हाईस्कूल फेल निकला था।

उप शिक्षाधिकारी सुषमा गौरव ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय चीकाघाट में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत मुकेश कुमार को बीती छह जनवरी को बर्खास्त कर दिया गया था। जांच के दौरान कूटरचित हाईस्कूल, इंटरमीडिएट प्रमाणपत्र और अंकपत्र के आधार पर शिक्षा विभाग में नियुक्ति लेने का आरोप सही साबित हुआ।

उप शिक्षाधिकारी गौरव ने बताया कि मुकेश कुमार छह फरवरी 2022 से अनुपस्थित है। निलंबित किए जाने के बाद संबद्ध अवधि में मुकेश कुमार के लगातार अनुपस्थित रहने के कारण सेवा पुस्तिका में अंकित पता ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद को नोटिस भेजा जो कि वापस हो गया। इसके बाद सितारगंज के पते पर नोटिस भेजा गया। यहां से भी नोटिस वापस हो गया।

मुकेश कुमार के हाईस्कूल अंकपत्र, प्रमाणपत्र जांच के लिए बरेली भेजे गए। बरेली ने जांच में मुकेश कुमार को हाईस्कूल में अनुत्तीर्ण दर्शाया। इस पर उन्होंने जांच रिपोर्ट जिला शिक्षाधिकारी को भेजी जहां से डीईओ ने जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी मुकेश कुमार को बर्खास्त कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। एसएसआई विनोद फर्त्याल ने बताया कि आरोपी बर्खास्त प्रधानाचार्य मुकेश कुमार के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *