Sat. Nov 2nd, 2024

ब्रेकिंग-:(रामनगर) वन विभाग की बड़ी कार्रवाई. तराई पश्चिमी वन प्रभाग ने अवैध खनन मे लिप्त वाहन किया सीज ।।

रामनगर -:प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर पीसी आर्य के दिशा निर्देशन पर अवैध खनन और अवैध पातन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह रजवार के नेतृत्व में रामनगर रैन्ज के अन्तर्गत बीते 2 दिनों से कोसी नदी के अन्तर्गत अवैध खनन हेतु बनाए गए अवैध रास्तों प्रधान घाट,राघव घाट,गुच्छी घाट, मानकी घाट देव घाट ग उ घाट बाबा घाट तथा गुलजारपुर क्षेत्र में बनाये गये अवैध रास्तों आदि सभी घाटों में खाई खुदान कार्य कर नदी क्षेत्र में एकत्रित कर बनाई गई अड्डीयो को फैलाकर नष्ट कर दिया वन विभाग की इस कार्रवाई के दौरान टीम ने अवैध खनन में लिप्त एक डम्पर तथा एक ट्रैक्टर को विभिन्न धाराओं में दर्ज कर सीज कर दिया। इस दौरान वन सुरक्षा बल के वन क्षेत्राधिकारी जितेंद्र प्रसाद डिमरी.मोहन चंद्र पांडेय वन दरोगा, चन्द्र दत्त पाण्डेय ,चन्दन बिष्ट ,मो इमरान ,मनवर सिंह रावत ,हेम चन्द्र सुयाल उप वनक्षेत्राधिकारी,अजय वन आरक्षी जियाजुल इस्लाम , विकास ,रेशु, भावना आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *