रूस से छीनी गई 2025 विश्व तैराकी चैंपियनशिप की मेजबानी, सिंगापुर को सौंपी गई जिम्मेदारी
रूस से बृहस्पतिवार को 2025 तैराकी विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी छीन ली गई और इसे सिंगापुर को दे दिया गया। खेल के शासी निकाय ने यह फैसला लिया।रूस इससे पहले 2019 में कजान में विश्व तैराकी चैंपियनशिप की मेजबानी कर चुका है।
इसके अलावा उसने 2015 में भी मेजबानी की थी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने खेल के शासी निकायों से यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद रूस में कोई भी खेल कार्यक्रम नहीं कराने को कहा है।
इस साल विश्व तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन जापान के फुकुओका में होगा। अगले साल कतर का दोहा शहर इस चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।