ऊधम सिंह नगर: डेढ़ करोड़ से शक्तिफार्म में बंग भवन और 67 लाख से सितारगंज में बनेगा पर्वतीय विकास भवन
सितारगंज/शक्तिफार्म। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अनुरूप शीघ्र ही शक्तिफार्म में भव्य और विशाल बंग भवन बनने जा रहा है। इसके लिए शासन से एक करोड़ 52 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। इधर, सितारगंज में पर्वतीय विकास भवन निर्माण के लिए भी 67 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इसमें से एक करोड़ 31लाख रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है।
स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम ने टैगोरनगर में आयोजित जनसभा में बंगाली समुदाय के लिए बंग भवन और पर्वतीय समाज के लिए पर्वतीय विकास भवन बनाने की घोषणा की थी। तकनीकी समिति ने स्थलीय निरीक्षण के पश्चात शासन से इसके लिए दो करोड़ 29 लाख 11 हजार रुपये बजट की मांग की थी। बृहस्पतिवार को शासन ने शक्तिफार्म में बंग भवन के लिए एक करोड़ 52 लाख रुपए और पर्वतीय विकास भवन के लिए 67 लाख रुपए स्वीकृत किया।
शासन ने बंग भवन निर्माण के लिए 91 लाख रुपए और पर्वतीय विकास भवन के लिए 40 लाख रुपए की पहली किस्त जारी कर दी है। नगर पंचायत चेयरमैन सुनील विश्वास सहित बंग सांस्कृतिक समिति के देबू मंडल, संजय बाछार, रविंद्र विश्वास, कार्तिक राय, दिनेश दास, पवित्र बावली, विष्णु प्रमाणिक, शंकर गोलदार आदि ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार जताया है