श्यामपुर फाटक से 300 मीटर पहले उदयपुर सिटी एक्सप्रेस से एक आवारा सांड टकरा गया। सांड ट्रेन के इंजन में फंस गया। मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों और रेल कर्मचारियों ने सांड को इंजन के नीचे से बाहर निकाला। इस दौरान 40 मिनट तक ट्रैन ट्रैक पर खड़ी रही। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
योगनगरी ऋषिकेश के स्टेशन प्रबंधक ज्ञानेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि रायवाला रेलवे स्टेेशन से वीरभद्र रेलवे स्टेेशन के बीच श्यामपुर फाटक से 300 मीटर पहले सुबह 10:55 बजे एक सांड ट्रेन से टकरा गया। इसके बाद वह ट्रेन के इंजन में फंस गया। ट्रेन के पायलट ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने इंजन के नीचे फंसे सांड को निकालना शुरू किया। करीब 40 मिनट बाद 11:35 बजे सांड को इंजन के नीचे से बाहर निकालकर कर ट्रैक को साफ किया गया। इसके बाद ट्रेन योगनगरी रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई। इससे यात्रियों को ट्रेन में ही इंतजार करना पड़ा।