Sat. Nov 23rd, 2024

सावधान! जंगल में घूम रहा घायल बाघ, सफारी बंद; रेस्क्यू में जुटा वन विभाग

रामनगर(नैनीताल): बाघ के घायल होने से पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग ने फाटो जोन पर्यटन गतिविधि के लिए बंद कर दिया है। अग्रिम आदेश तक पर्यटक इस जोन में डे सफारी व रात्रि विश्राम नहीं कर पाएंगे। वहीं तलाश में जुटी विभागीय टीम को घायल बाघ की लोकेशन नहीं मिल पाई है।

बाघ के रेस्क्यू के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति मांगी

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत फाटो पर्यटन जोन में पिछले सप्ताह पर्यटकों को एक बाघ घायल अवस्था में दिखा। बाघ के अगले पैर में चोट के चलते वह ठीक से नहीं चल पा रहा था।

पर्यटकों को जिप्सी सफारी करा रहे एक गाइड ने बाघ की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दी। वीडियो देखने के बाद डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने बाघ को रेस्क्यू करने के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति मांगी।

जंगल में घायल बाघ की मौजूदगी और पर्यटक जिप्सी पर हमला करने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए फाटो पर्यटन जोन को बंद कर दिया गया। डे सफारी के अलावा पर्यटकों के लिए रात्रि विश्राम गृह व ट्री हाउस बंद भी है। घायल बाघ को वन विभाग की टीम लगातार तलाश कर रही है, लेकिन उसकी लोकेशन अभी नहीं मिल पाई है

वर्ष भर खुला रहता है जोन, ट्री हाउस खास आकर्षण

  • कार्बेट की तर्ज पर फाटो पर्यटन जोन में सफारी पर्यटकों को काफी पंसद आ रही है।
  • यह जोन पर्यटकों के लिए वर्षभर खुला रहता है।
  • यहां घूमने के लिए दो दिन पहले आफलाइन बुकिंग होती है।
  • वर्ष 2022 में जनवरी के दूसरे सप्ताह से फाटो जोन में डे सफारी शुरू हुई थी।
  • नवंबर 2022 से यहां ट्री हाउस में भी रात्रि विश्राम की सुविधा शुरू कर दी गई थी।
  • ट्री हाउस का कांसेप्ट पर्यटकों को खूब भा रहा है।
  • शुरूआत के सात महीने में ही फाटो में पर्यटकों से 92.50 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।

फाटो के जंगल में एक बाघ घायल अवस्था में घूम रहा है। उसे जब तक नहीं पकड़ा जाता तब तक पर्यटकों के लिए फाटो जोन पूरी तरह बंद रहेगा। फिलहाल घायल बाघ की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *