उत्तराखंड में जल्द ही गोवा और केरल की तर्ज पर पर्यटन पुलिस का गठन किया जाएगा। इसके लिए एक नया सिलेबस तैयार किया जाएगा। पर्यटन पुलिस को उन शहरों में स्थायी पोस्टिंग दी जाएगी, जहां पर वर्षभर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। इन पुलिस के जवानों को एक पर्यटन गाइड की तरह प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पुलिस केवल पर्यटकों की कानून व्यवस्था के तहत ही मदद नहीं करेगी। बल्कि उनकी गाइड की तरह मदद की जाएगी। इसके लिए पुलिसकर्मियों को राज्य के इतिहास, भूगोल की जानकारी भी दी जाएगी। उन्हें यहां के महत्वपूर्ण स्थलों, मंदिरों आदि के बारे में बारीकी से बताया जाएगा।
बता दें कि चारधाम यात्रा के दौरान बदरीनाथ थाना सीजनल थाने के तौर पर काम करता है। इसके अलावा गढ़वाल परिक्षेत्र के जिलों में 47 सीजनल चौकियां खोली जाती हैं। इनमें जरूरत के हिसाब से फोर्स तैनात की जाती है। इन थाने-चौकियों पर रेगुलर पुलिस की प्रक्रिया के साथ-साथ पर्यटकों की हर समस्या का समाधान करने की कोशिश की जाती है। पिछले साल चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड यात्री आए थे। इस बार इससे भी अधिक आने की संभावना है।
ऐसे में पुलिस अपनी इस तैयारी को और पुख्ता करने में जुट गई है। एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां चल रही हैं। यात्रा से पहले सीजनल थाने-चौकियों में फोर्स तैनात कर दी जाएगी।