एश्वरी तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में ‘गोल्ड’ पर साधा निशाना
नई दिल्ली, ओलंपियन एश्वरी प्रताप सिंह तोमर ने बुधवार को मिस्र के कायरो में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में पुरुषों की व्यक्तिगत 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में गोल्ड मेडल जीता। भारत का टूर्नामेंट में दबदबा बरकरार है। यह टूर्नामेंट में भारत का छठा मेडल है, जिसमें चार गोल्ड शामिल हैं। भारत अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है।
22 साल के तोमर ने पिछले साल चांगवोन वर्ल्ड कप में भी गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने कायरो में गोल्ड मेडल मैच में ऑस्ट्रिया के एलेक्जेंडर शिमर्ल को 16-6 के विशाल अंतर से मात दी। बता दें कि तोमर रैंकिंग राउंड में कुल स्कोर 406.4 के साथ दूसरे स्थान पर थे। शिमर्ल 407.9 के कुल स्कोर के साथ शीर्ष स्थान पर थे।
इससे पहले तोमर ने 588 के स्कोर के साथ नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग में टॉप पर रहते हुए क्वालीफाई किया था। एक और भारतीय निशानेबाज अखिल शेरन 587 के स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन के मामले में दूसरे स्थान पर थे। यह भारत का दूसरा व्यक्तिगत वर्ल्ड कप गोल्ड मेडल है। पहला दक्षिण कोरिया में मिला था।
तोमर ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा, ‘मैं दो बार इस रेंज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था। इसलिए इस बार मेडल के साथ वापस लौटने को प्रतिबद्ध था। मेरी रैंकिंग राउंड में धीमी शुरुआत हुई, लेकिन इसका फर्क नहीं पड़ा। मैं विश्वास से भरा था कि अपनी पसंदीदा शीर्ष स्थान को हासिल करूं और ऐसा ही हुआ।
दिन के पहले मेडल इवेंट में भारत की ऋदम सांगवान महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के अंतिम चार मेडल राउंड में नहीं पहुंच सकी। हंगरी की वेरोनिका मेलर ने इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। वहीं मनु भाकर और ईशा सिंह क्रमश: 571 और 570 अंकों के साथ 32वें व 34वें स्थान पर रहीं।