Mon. Nov 4th, 2024

अल्मोड़ा में दुग्ध संघ ने उत्पादों की बढ़ाई कीमत

अल्मोड़ा। आम लोगों पर महंगाई का एक और चाबुक चला है। अल्मोड़ा दुग्ध संघ ने दूध, दही, पनीर और घी के दामों में वृद्धि कर दी है। ऐसे में पहले से ही महंगाई से जूझ रहे लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। नई दरें 24 फरवरी से लागू होंगी।

अल्मोड़ा दुग्ध संघ ने अपने उत्पादों का मूल्य बढ़ा दिया है। संघ ने बड़ी चतुराई के साथ अपने उत्पादों की नई दरें निर्धारित की हैं। कुछ उत्पादों के सीधे दाम बढ़ाए गए हैं तो कुछ उत्पादों में मात्रा बढ़ाकर दाम बढ़ा दिए गए हैं। 400 एमएल टोंड दूध की कीमत पूर्व में 20 रुपये थी।
अब संघ 28 रुपये में उपभोक्ताओं को 500 एमएमल दूध बेचेगा। 30 रुपये में मिलने वाले 450 एमएल फुल क्रीम दूध की पैकिंग बंद कर अब इसे 500 एमएम में उपलब्ध कराया जाएगा जिसकी कीमत उपभोक्ताओं को 35 रुपये चुकानी होगी।

वहीं उपभोक्ताओं 200 ग्राम पनीर के 75 रुपये के बजाय 85 रुपये तो एक किलो पनीर के 350 रुपये के बजाय 400 रुपये चुकाने होंगे। पूर्व में 570 रुपये में मिलने वाला एक किलो घी अब 640 रुपये में मिलेगा। एक किलो मक्खन की कीमत पूर्व में 450 थी, जिसकी कीमत अब उपभोक्ताओं को 490 रुपये चुकानी होगी।

दूध, खोया के दाम बढ़े तो मिठाई भी होगी महंगी
अल्मोड़ा। दुग्ध संघ ने खोया की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। पूर्व में जहां एक किलो खोया 380 रुपये में मिल रहा था। अब इसकी कीमत 430 रुपये की गई है। अल्मोड़ा में प्रसिद्ध बाल मिठाई तैयार करने के लिए कई व्यापारी इस खोया पर निर्भर रहते हैं। लेकिन अब इसकी कीमत बढ़ने से बाल मिठाई की कीमत बढ़ने का अंदेशा भी लगाया जा रहा है, जिसकी सीधी मार आम लोगों को सहनी पड़ेगी।
मार्च से एक रुपये लीटर बढ़ेगा दुग्ध खरीद मूल्य
अल्मोड़ा। दुग्ध संघ ने 24 फरवरी से अपने उत्पादों की नई दरें लागू करने का निर्णय लिया है। लेकिन संघ संघ की रीढ़ दुग्ध उत्पादकों को भी राहत पहुंचाने की योजना बना चुका है। संघ के मुताबिक एक मार्च से दुग्ध खरीद की नई दरें लागू होंगी। अब तक संघ 6.5 फैट व 9 एसएनएफ गुणवत्ता के दूध का प्रति लीटर 39 रुपये उत्पादकों को देता है। पहले मार्च से उत्पादकों को अब इस दूध की कीमत 40 रुपये मिलेगी। वहीं एक अप्रैल से इसकी कीमत 41 रुपये हो जाएगी।

कोट- दुग्ध संघ ने लंबे समय बाद अपने उत्पादों की कीमत बढ़ाई है। संघ मार्च से दुग्ध खरीद मूल्य भी बढ़ाएगा, जिससे उत्पादकों को राहत मिलेगी। – संतोष कुमार, प्रबंधक, दुग्ध संघ, अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *