रानीखेत (अल्मोड़ा)। चिलियानौला बधाण उत्थान संघर्ष समिति के सदस्यों ने शहरी विकास मंत्रालय को पत्र भेज मानकों के अनुरूप चिलियानौला नगर पालिका परिषद को नगर पंचायत घोषित करने की मांग उठाई है।
पदाधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2016 में तत्कालीन सरकार ने रानीखेेत की सिविल एरिया को पास के निकाय में मर्ज करने के उद्देश्य से ही चिलियानौला नगर पालिका परिषद का गठन किया था। वर्ष 2018 में नगरपालिका अस्तित्व में आ गई, लेकिन पांच साल का समय बीत जाने के बाद भी रानीखेत की सिविल एरिया को नगर पालिका में मर्ज नहीं किया गया है।
वर्ष 2020 में जब कैंट बोर्ड के चुनाव टल गए थे तो लग रहा था कि सिविल एरिया पालिका में मर्ज हो जाएगा और पालिका के मानक पूरे हो जाएंगे, लेकिन इस बीच छावनी परिषद चुनाव की घोषणा होने के बाद अब सिविल एरिया के पालिका में मिलने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं।
कहा कि चिलियानौला पालिका मानकों पर खरा नहीं उतरती और बेतहाशा कर यहां के लोगों पर लादने की तैयारी भी चल रही है। कहा कि मानकों के अनुरूप चिलियानौला को नगर पंचायत बनाया जाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो लोगों को साथ लेकर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।