Mon. Nov 4th, 2024

नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए कार्य करेगी विशेष समिति

गदरपुर। राजकीय महाविद्यालय गदरपुर में गठित एंट्री ड्रग सेल युवाओं और लोगों में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए शहरी व देहात क्षेत्रों में मुहिम शुरू कर रही है।
राजकीय महाविद्यालय गदरपुर के प्राचार्य डॉ शर्मिला सक्सेना ने बताया 26 सितंबर 2022 को महाविद्यालय में एंटी ड्रग सेल गठित की गई, जिसमें वह संरक्षक और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ श्रीहरि प्रसाद संयोजक है। युवाओं और लोगों में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को कम करने के लिए दो फरवरी को एंटी ड्रग सेल को विस्तारित कर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले 14 लोगों की विशेष समिति का गठन किया है, जिसे कोप ( काउंसलिंग ऑफ पीपल विद इम्पैथी) ””सहानुभूति से परामर्श ”” नाम दिया गया। विशेष समिति में शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष मुरारी लाल मिश्रा, मनोवैज्ञानिक डॉ श्वेता दीक्षित, डॉ रंजीता जोहरी, अधिवक्ता रेखा दास, एनएसएस के जिला समन्वयक मनोज जोहरी, गदरपुर थानाध्यक्ष राजेश पांडेय, सीएचसी गदरपुर के प्रभारी डॉ संजीव सरना, जीआईसी गदरपुर के प्रधानाचार्य परशुराम दिवाकर, प्रोफेसर डॉ मनीष कुमार शर्मा, जसपाल डोगरा, तेजस्विनी फाउंडेशन के एसएस नरवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, समाज सेविका मनविंदर कौर पांडेय, पब्लिक हेल्थ सोसाइटी के अध्यक्ष मोहित अरोरा चेरी को शामिल किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *