मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चारधाम यात्रा की रूट में प्लास्टिक प्रतिबंध किया
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। पिछले साल यात्रा सीजन में पुराने सभी रिकॉड टूटे थे। करीब 50 लाख यात्री चारधाम के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे। इस बार भी यात्रा रूट पर मौजूद इन शहरों में और अधिक दबाव की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में अभी से ही व्यवस्थाएं चाक चौबक जा रही है। ताकि यात्रा सीजन में अव्यवस्थाओं का सामना न करना पड़े।
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना कि है शहरी विकास विभाग जल्द ही अपनी नई रणनीति पर काम करेगा। यात्रा रूट पर पड़ने शहरों में सॉलिड वैस्ट मैनेजमेंट को लेकर व्यापक प्लान तैयार करेगा। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का साफ कहना है कि चारधाम यात्रा रूट पर पड़ने वाले सभी 27 शहरों में इन यात्रा सीजन के दौरान प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित रखा जाएगा।