रैमजे अस्पताल की सुविधाओं में सुधार की जरूरत : डीजी हेल्थ
नैनीताल/भवाली/गरमपानी। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता साह ने बुधवार को रैमजे अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं में बेहद सुधार की जरूरत जताई। अधिकारियों व चिकित्सकों को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के निर्देश दिए।
बुधवार को डीजी हेल्थ डॉ. विनीता साह ने रैमजे अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या कम होने पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को सुविधाओं में विस्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीबी सेनिटोरियम भवाली, टीबी सेनिटोरियम गेठिया का भी निरीक्षण किया।
भवाली में डॉक्टरों ने डीजी हेल्थ से सेनिटोरियम अस्पताल को चेस्ट इंस्टीट्यूट में विकसित करने की मांग की। स्वास्थ्य महानिदेशक ने इसका प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय में भेजने के लिए कहा। गरमपानी सीएचसी में निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं सही मिलने पर संतुष्टि जताई। इस दौरान सीएचसी गरमपानी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. सतीश पंत, डॉ. योगेश कुमार, मदन गिरी गोस्वामी, सूरज मेहता, गिरीश पांडेय, हरदयाल सिंह, कमेलश कुमार सिंह, प्रमोद भट्ट आदि रहे