Fri. Nov 22nd, 2024

विदाई भाषण में बीएस येदियुरप्पा बोले- अंतिम सांस तक पार्टी को मजबूत कर सत्ता में लाने का करता रहूंगा प्रयास

बेंगलुरु, कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को विधानसभा में अपने विदाई भाषण में कहा कि वह अंतिम सांस तक पार्टी को मतबूत करने और उसे सत्ता में लाने का प्रयास करते रहेंगे।

चार बार मुख्यमंत्री रह चुके येदियुरप्पा ने पहले ही चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि उनके घर पर बैठने का कोई सवाल ही नहीं है। वह विधानसभा सत्र के बाद राज्य का दौरा कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

येदुरप्पा बोले- भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी

बजट पर सदन में हो रही चर्चा में भाग लेते हुए येदियुरप्पा ने सत्ताधारी दल के विधायकों से विश्वास के साथ लोगों के सामने जाकर वोट मांगने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी। कहा कि यदि भगवान मुझे शक्ति देता है तो मैं अगले चुनाव में भी भाजपा को सत्ता में लाने के लिए हर तरह का प्रयास करूंगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं पार्टी द्वारा दिए गए सम्मान को मैं जीवनभर नहीं भूल सकता। यह एक तरह से मेरी विदाई है, क्योंकि मैं इसके बाद विधानसभा में न तो आ सकता हूं और न ही बोल सकता हूं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी और संसदीय कार्य मंत्री जेसी मधुस्वामी ने हस्तक्षेप किया और कहा कि येदियुरप्पा शुक्रवार को सदन में अपना अंतिम भाषण देंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *