Sat. Nov 23rd, 2024

ट्रायल सफल रहा तो नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर दौड़ेगी सीएनजी बसें

नैनीताल। नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) से चलने वाली बसों का ट्रायल किया जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर जल्द सीएनजी बसें दौड़ती नजर आएंगी। बस के ट्रायल के दौरान वर्तमान तक नैनीताल-हल्द्वानी रूट पर किसी तरह की दिक्कतें सामने नहीं आई हैं।

नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर सीएनजी बसों का ट्रायल चल रहा है। टाटा मोटर्स बीते दो दिनों से रोजाना सीएनजी बस को नैनीताल से हल्द्वानी के बीच ट्रायल के लिए चला रहा है। 24 सीटों वाली बस में सवारियों के स्थान पर भारी भरकम सामान रखा गया है। हर सीट पर एक व्यक्ति के वजन के अनुसार सामान रखा गया है। इससे जहां एक ओर बस संचालकों का खर्च घटेगा। उनका लाभ बढ़ेगा, वहीं पर्यावरण का भी संरक्षण हो सकेगा।

बस के चालक ने बताया कि बस 15 किलोग्राम गैस में 115 किलोमीटर का सफर तय कर रही है। फिलहाल पहाड़ी रास्तों पर बस का ट्रायल किया जा रहा है। बस के परीक्षण के दौरान नैनीताल-हल्द्वानी रूट पर किसी तरह की दिक्कत पेश नहीं आई है। उन्होंने बताया कि आम डीजल बसों के मुकाबले सीएनजी बस शांत होने के साथ ही बेहतर माइलेज भी देती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *