चंपावत में ताला, लोहाघाट में हुए 25 अल्ट्रासाउंड
चंपावत। चंपावत जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को कई मरीज मायूस लौटे। अस्पताल के अल्ट्रासाउंड कक्ष पर ताला लटका रहा। अल्ट्रासाउंड परीक्षण नहीं होने से मरीज बैरंग लौटने को मजबूर हुए। इन हालातों के लिए डॉक्टर जिम्मेदार नहीं है बल्कि चंपावत के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप सिंह बिष्ट को लोहाघाट उप जिला अस्पताल भेजे जाने से यह नौबत आई।
जिला अस्पताल में हर रोज औसतन 35 से 40 अल्ट्रासाउंड परीक्षण होते हैं। बृहस्पतिवार को इस कक्ष पर ताले लटके रहे। पीएमएस डॉ. एचएस ऐरी ने बताया कि चंपावत के रेडियोलॉजिस्ट को लोहाघाट भेजे जाने से परीक्षण नहीं हुए। शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड परीक्षण होंगे। वहीं लोहाघाट में बृहस्पतिवार को 25 से अधिक परीक्षण हुए।
लोहाघाट के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सोनाली मल्होत्रा 15 दिन के अवकाश पर हैं। लोहाघाट में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए चंपावत के रेडियोलॉजिस्ट को हफ्ते में एक दिन बृहस्पतिवार को लोहाघाट भेजा गया है।
– डॉ. केके अग्रवाल, सीएमओ, चंपावत