नवनियुक्त शिक्षकों को डायट में देंगे हफ्ते भर का प्रशिक्षण: डाॅ. धन सिंह
नैनीताल। उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का आह्वान किया है कि वह मनोयोग से शिक्षण कार्य के प्रति अपनी रुचि को प्रदर्शित करें ताकि बच्चों को उनके अनुभवों का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि नवनियुक्ति शिक्षकों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में हफ्ते भर का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उन्हें और अधिक दक्ष बनाया जा सके। डाॅ. रावत बृहस्पतिवार को यहां शिक्षा विभाग की ओर से जीजीआईसी में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे। रोजगार मेले के दौरान उन्होंने विभाग में गणित विषय में नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। कहा कि अब पहाड़ के दुगर्म विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सकेगा।
कार्यक्रम के दौरान अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) कुमाऊं मंडल लीलाधर व्यास ने कहा मंडल को अब तक विभिन्न विषयों के 350 शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची प्राप्त हो गई है। रोजगार मेले में गणित विषय के 73 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। इससे पहले कुंदन लाल साह बालिका इंटर कालेज एशडेल की छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, गोपाल स्वरूप भारद्वाज, पूरन सिंह बिष्ट, जगमोहन रौतेला, राजेंद्र अधिकारी, प्रधानाचार्या रेखा नेगी, आलोक जोशी, निधि रावत आदि थे