Tue. Nov 5th, 2024

भूपेश को मिला संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार

पिथौरागढ़। भारतीय रंगमंच में बेहतर अभिनय के लिए भूपेश जोशी को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

बृहस्पतिवार को दिल्ली में हुए समारोह में भूपेश को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने पुरस्कार दिया। रंगमंच अभिनेता एवं निर्देशक भूपेश को वर्ष 2020 में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ की ओर से प्रतिष्ठित सफदर हाशमी पुरस्कार भी मिल चुका है।

पिछले 24 वर्षों से थियेटर से जुड़कर अपने अभिनय से रंगमंच पर विशेष छाप छोड़ने वाले टकाना निवासी भूपेश जोशी मूल रूप से पिथौरागढ़ के चहज गांव के रहने वाले हैं। पिथौरागढ़ से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद भूपेश ने भारतेंदु नाट्य एकेडमी लखनऊ से ड्रामा में ग्रेजुएशन किया। कई प्रसिद्ध नाटकों से उत्कृष्ट अभिनय कर दिल्ली रंगमंच में अभिनेता के रूप में कार्य करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। 48 वर्षीय भूपेश 60 से अधिक नाटकों में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं जबकि 28 से अधिक नाटकों का सफल निर्देशन कर चुके हैं।

भूपेश ने रंगमंच के अलावा हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियलों में भी अभिनय किया है। भूपेश को संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार मिलने पर उनके गांव चहज सहित पूरे जिले में खुशी की लहर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *