पिथौरागढ़/जौलजीबी। एसएसबी का जौलजीबी से तीन दिनी रिवर राफ्टिंग शुरू हो गई है। राफ्टिंग के माध्यम से जवान साहसिक खेलों को बढ़ावा देने का काम करेंगे। शुभारंभ पर जीआईसी झूलाघाट, मार्डन मांटेसरी स्कूल जौलजीबी, प्राथमिक विद्यालय जौलजीबी, रं संस्था के लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
जौलजीबी में बृहस्पतिवार को सीमांत मुख्यालय रानीखेत के महानिरीक्षक चांस के सिंह ने राफ्टिंग का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि साहसिक खेल नदी किनारे रहने वाले लोगों के लिए रोजगार के साधन हो सकते हैं। अभियान के तहत रिवर राफ्टिंग में 11वीं, 39वीं, 49वीं, 55वीं और 57वीं इकाइयों, सीमांत मुख्यालय लखनऊ, पटना, सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, तेजपुर और एसएस के विशेष प्रचालन क्षेत्रक मुख्यालय जम्मू से आए अधिकारी और जवान तीन दिन में जौलजीबी काली नदी से बूम टनकपुर तक 115 किमी का सफर तय करेंगे। 26 फरवरी को एसएसबी 17वीं चौकी बूम (टनकपुर) में रिवर राफ्टिंग समाप्त होगी।
इस मौके पर क्षेत्रीय मुख्यालय अल्मोड़ा के उप महानिरीक्षक डीएन भौंबे, एसएसबी 55वीं वाहिनी के कमांडेंट सतीश कुमार शर्मा, 11वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र, सीमांत मुख्यालय रानीखेत के कमांडेंट राजेश कुमार ठाकुर आदि थे।