Mon. Apr 28th, 2025

आदित्य चोपड़ा की जासूसी दुनिया का हिस्सा नहीं होंगे जय दीक्षित

मुंबई। बॉक्स-ऑफिस पर पठान की भारी सफलता के बाद, यश राज फिल्म्स द्वारा एक जासूसी ब्रह्मांड बनाने की अफवाहें थीं। हाल ही में, ऐसी अटकलें थीं कि धूम से अभिषेक बच्चन की जय दीक्षित का आदित्य चोपड़ा के जासूसी ब्रह्मांड में एक क्रॉसओवर होगा।
हालांकि, घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने अटकलों पर विराम लगा दिया है और पुष्टि की है कि ऐसा कोई क्रॉसओवर नहीं बन रहा है। सूत्र ने कहा, धूम फ्रेंचाइजी और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स अब भारतीय सिनेमा के इतिहास में दो सबसे बड़े आईपी हैं और आदित्य चोपड़ा, जो इन दोनों आईपी के मालिक हैं, दोनों का विलय कभी नहीं करेंगे, क्योंकि वह उन्हें अलग-अलग विकसित करना चाहेंगे।
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स सुपर जासूसों की दुनिया है और धूम सत्ता-विरोधी एंटी-हीरो की दुनिया है। वे एक साथ नहीं आ सकते। वह इन दोनों ब्रह्मांडों की पवित्रता की रक्षा करेंगे और आने वाले वर्षों में उन्हें और भी बड़े आईपी बनाने के लिए अलग-अलग विकसित करेंगे।
सूत्र ने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला, नहीं, आप इन यूनिवर्स के किसी भी पात्र को फ्रेंचाइजी में ओवरलैप करने के लिए नहीं देखेंगे। कहानी के लिहाज से भी इसका कोई मतलब नहीं है। ये सारी बातें पूरी तरह बेबुनियाद हैं कि जय दीक्षित वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में नजर आएंगे। धूम से कोई भी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में नहीं देखा जाएगा।
पहली धूम फिल्म 2004 में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम के साथ रिलीज हुई थी। इसके बाद ऋतिक रोशन के साथ धूम 2 और आमिर खान के साथ धूम 3 आई। धूम के तीनों भाग में जहाँ खलनायक अलग-अलग नजर आए थे, वहीं जय दीक्षित के रूप में अभिषेक बच्चन ही दिखाई दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *