केएल राहुल के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर, बोले- प्लेइंग11 से नहीं करना चाहिए ड्रॉप
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में IPL की लखनऊ फ्रेंचाइजी के मेंटर गौतम गंभीर आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल के बचाव में उतरे हैं. उन्होंने कहा है कि हर खिलाड़ी के करियर में इस तरह का दौर आता है और ऐसे समय में आपको उसे सपोर्ट करना चाहिए. उन्होंने अपने इस बयान के सपोर्ट में रोहित शर्मा का उदाहरण भी दिया. गंभीर ने यह भी कहा कि केएल राहुल को इंदौर टेस्ट की प्लेइंग-11 से ड्रॉप नहीं किया जाना चाहिए.
केएल राहुल IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. IPL 2022 के बाद से ही वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वनडे और टी20 में तो वह फ्लॉप हो ही रहे थे, अब टेस्ट में भी उनका बल्ला पूरी तरह खामोश है. टेस्ट क्रिकेट की पिछली 10 पारियों उनका बल्लेबाजी औसत 13 से भी कम रहा है. वह इन 10 पारियों में एक बार भी 23 रन से ज्यादा नहीं बना सके हैं. ऐसे में उनके भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
‘केएल राहुल को ड्रॉप नहीं करना चाहिए’
गौतम गंभीर ने बातचीत में कहा है, ‘केएल राहुल को भारतीय टीम से ड्रॉप नहीं किया जाना चाहिए. हर कोई इस तरह के दौर से गुजरता है. किसी भी क्रिकेट पंडित कहना चाहिए कि वह अच्छा नहीं कर रहे हैं और उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए. जो खिलाड़ी काबिलियत रखते हैं, आपको उन्हें सपोर्ट करना चाहिए. आप रोहित शर्मा को देख सकते हैं. उन्होंने भी बुरा दौर देखा है. देखें कि उन्होंने कैसे अपना करियर शुरू किया था फिर बीच में क्या हुआ और अब वह कहां पहुंच गए हैं. सभी ने उनकी काबिलियत को समझा था और उन्हें सपोर्ट किया था. वह अब एक बड़े खिलाड़ी बन चुके हैं. केएल राहुल भी ऐसा कर सकते हैं.’
‘भारतीय टीम प्रबंधन ने अब तक सही किया है’
गौतम गंभीर कहते हैं, ‘भारत 2-0 से आगे है न कि 0-2 से पीछे. ऐसे में किसी भी खिलाड़ी को बाहर करने का मतलब नहीं है. आपको टीम परफॉर्मेंस की सराहना करनी चाहिए. मुझे लगता है कि भारतीय टीम प्रबंधन केएल राहुल को लगातार मौका देकर सही काम कर रहा है. वह एक बड़े खिलाड़ी हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं.