Fri. Nov 22nd, 2024

तकनीक और उन्नत किस्म से गन्ना उत्पादन बढ़ेगा

काशीपुर। गन्ना एवं चीनी आयुक्त कार्यालय में बृहस्पतिवार को गन्ना और चीनी परत में सुधार की तकनीकों पर एक दिनी गोष्ठी हुई। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग के आयुक्त हंसा हत्त पांडेय बताया कि तकनीक और उन्नत किस्म से गन्ना उत्पादन बढ़ेगा।
किच्छा से आए प्रगतिशील कृषक डॉ. सर्वजीत सिंह गौराया ने गन्ने के ऊतक संवर्धन पर जानकारी दी। बाजपुर के दलजीत सिंह गौराया ने गन्ने की बुवाई में आने वाली समस्याएं और निदान बताए। लिब्बरहेडी से आए विजय पाल सिंह ने गन्ने की जैविक खेती, लक्सर चीनी मिल के अधिकारी ने वसंतकालीन गन्ने की बुआई की विधि बताई। वहां पर पंतनगर विवि के डाॅ. एएस जीना, गन्ना अनुसंधान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. संजय कुमार, प्रचार एवं जन संपर्क अधिकारी नीलेश कुमार, विजय कुमार, हरगोविंद सिंह, नवीन राणा, दर्शन सिंह, पुलविंदर सिंह, सुंदर सिंह, सतीश, सूरजपाल आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *