शहर की तर्ज पर नायकगोठ में भी होगा कूड़े का निस्तारण
टनकपुर (चंपावत)। शहर से लगी नायकगोठ ग्राम पंचायत में अब सामाजिक सहभागिता से शहर की तर्ज पर कूड़े का निस्तारण होगा। ग्राम पंचायत की खुली बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास हुआ है। सात मार्च से यह व्यवस्था शुरू होगी।
ग्राम प्रधान भवानी देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गांव को स्वच्छ बनाने पर जोर दिया गया। एजेंडे में शामिल स्वच्छता के प्रस्ताव पर तय हुआ कि अब शहर की तर्ज पर ग्राम पंचायत में भी घर-घर से कूड़ा एकत्र कर उसका निर्धारित स्थान पर निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायत ई-रिक्शा की व्यवस्था करेगी। जो हर दिन घर-घर से कूड़ा एकत्र कर गांव में बनाए गए कूड़ा निस्तारण केंद्र में डालेगा।
कूड़ा निस्तारण की इस नई व्यवस्था में आने वाले खर्च के लिए प्रत्येक परिवार दो रुपये प्रतिदिन यानि 60 रुपये मासिक आर्थिक सहयोग देगा। ग्राम प्रधान ने बताया कि घरों से प्लास्टिक, गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्र कर निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायत में कूड़ा निस्तारण सेंटर का निर्माण किया गया है।
खुली बैठक में जिला पंचायत सदस्य किरन देवी, बीडीसी सदस्य विकास धामी, स्वजल के जेई धीरज जोशी, जोगा सिंह, प्रतिभा देवी, आशा धामी, नीता देवी, मुन्नी सिंह, महेश्वरी, ग्राम विकास अधिकारी रश्मि जोशी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रजत रोहित कुमार आदि मौजूद थे।
गोशाला, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड के लिए नामों का चयन
टनकपुर। खुली बैठक में मनरेगा के तहत गोशाला के लिए सावित्री देवी, सीमा देवी, निर्मला, गंगा देवी, आभा सिंह, सरस्वती, बीना और कौशल्या देवी के नामों का चयन किया गया है। इसके अलावा दिव्यांग पेंशन के लिए एक और नए राशन कार्ड के लिए 27 परिवारों का चयन किया गया।