Sat. Nov 2nd, 2024

सिटोली के जंगल धधके, लाखों की वन संपदा जली

अल्मोड़ा। फायर सीजन की शुरुआत में ही जिले के जंगल धधकने लगे हैं। बृहस्पतिवार को सिटोली के जंगल धू-धूकर जलते रहे जिससे लाखों की वन संपदा को खासा नुकसान पहुंचा है।
सिटोली के जंगल में बृहस्पतिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। डीएफओ अल्मोड़ा हिमांशु बागड़ी ने बताया कि सूचना पर वन कर्मी मौके पर गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन शाम होते ही एक बार फिर जंगल धधकने लगे। वन विभाग की टीम फिर से मौके पर पहुंची। देर रात तक वन कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। बता दें कि इस फायर सीजन में आठ दिनों के भीतर जंगलों में पांच से अधिक आग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं में अब तक 220 हेक्टेयर से अधिक जंगल जलकर नष्ट हो गए हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *