फाइनल राउंड की तीनों प्रतियोगिताओं के लिए 30 भावी उद्यमियों का चयन
काशीपुर। आईआईएम में शुक्रवार को उतिष्ठा कार्यक्रम के तहत देश भर के चुनिंदा बिजनेस स्कूल के 1449 छात्र-छात्राओं के बीच ऑनलाइन प्रतियोगिता हुई। बी प्लान कंप्टीशन के नाम हुए इस कार्यक्रम को तीन प्रतियोगिताओं में बांटा गया। इसके तहत उड़ान में 343, परामर्श में 504 और क्यूसोफाइल कंप्टीशन में कुल 602 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिनमें से निर्णायकों की ओर से प्रत्येक प्रतियोगिता के टॉप टेन प्रतिभागियों का चयन किया गया है। अब इन टॉप टेन प्रतिभागियों के बीच अंतिम मुकाबला होगा और इनमें से प्रत्येक प्रतियोगिता के टॉप थ्री प्रतिभागियों का चयन कर उनको आईआईएम काशीपुर की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।
देश भर के चुनिंदा बिजनेस स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को व्यापार की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आईआईएम की ओर से उतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत ऑनलाइन माध्यम से शुक्रवार को आईआईएम कैंपस में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आईआईएम में ज्यूरी के समक्ष देश भर के 1449 ऐसे छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया जिनके पास एक बेहतर बिजनेस आइडिया है। उड़ान प्रतियोगिता के तहत 343 में से दस, परामर्श के तहत 504 में से दस और क्यूसोफाइल प्रतियोगिता में कुल 602 प्रतिभागियों में से दस को फाइनल राउंड के लिए चुना गया है। अब तीनों प्रतियोगिताओं के चुने गए 10-10 प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता होगी। इसके बाद प्रत्येक प्रतियोगिता के टॉप थ्री चुने जाएंगे और उन्हें आईआईएम की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा।
30 हजार रुपया मिलेगा नकद इनाम
तीनों प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद इनाम के साथ-साथ प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। उड़ान प्रतियोगिता के विजेता को 30,000 रुपये नकद पुरस्कार और सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस दिया जाएगा। इसी तरह परामर्श के विजेता को 30,000 नकद और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। क्यूसोफाइल के विजेता को भी 30,000 का नकद इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा आईआईएम काशीपुर बेहतर आइडिया देने वाले देश के भावी उद्यमियों को अपनी कंपनी खड़ी करने के लिए सलाह देने के साथ-साथ फंड दिलाने में भी मदद करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे छात्रा-छात्राओं को आगे बढ़ाना है जिनके पास बेहतर बिजनेस आइडिया तो है, लेकिन सलाहकार और पैसे की कमी है। ऐसे विद्यार्थियों को एक बेहतर उद्यमी बनाने के लिए आईआईएम की ओर से उतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है