बीईओ ने किया जीबी पंत कॉलेज के सभी खाते सीज करने का दावा
काशीपुर। शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने जीबी पंत इंटर कॉलेज की प्रबंध कमेटी को भंग करते हुए बीईओ को कार्यवाहक प्रबंध संचालक नियुक्त किया है। संचालक बीईओ ने शुक्रवार को कॉलेज के सभी बैंक खातों को सीज करने का दावा किया। इधर, कॉलेज प्रबंधन ने इसे बीईओ की ओर से फैलाया जा रहा भ्रम बताया और किसी भी खाते के सीज न होने की बात कही।
बीते लंबे समय से जीबी पंत इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक और कॉलेज प्रबंध कमेटी के बीच विवाद चल रहा है। जिसके चलते कॉलेज कमेटी ने पूर्व प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया था। इस मामले में जांच पूरी नहीं होने तक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी को कॉलेज का प्रबंध संचालक नियुक्त करते हुए कमेटी को भंग करने का आदेश दिया है। कॉलेज के प्रबंध संचालक नियुक्त किए गए नेगी ने बताया शुक्रवार को उन्होंने कॉलेज के विभिन्न बैंकों में खुले एकाउंट को पत्राचार कर सीज करा दिया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के धन का दुरुपयोग न हो, इसलिए यह कार्रवाई की गई है।
उधर, कॉलेज के प्रबंधक डॉ. एके शर्मा ने कहा कि बीईओ की ओर से भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि कॉलेज की प्रबंध समिति भंग कर दी गई है और खाते सीज कर दिए हैं। वह स्वयं संचालक नियुक्त हो चुके हैं। यह पूरी तरह से गलत है। महानिदेशक द्वारा उच्चस्तरीय जांच समिति के गठन के बाद बीईओ नेगी की समिति और संस्तुति निरस्त हो चुकी है। समिति के खाते सीज करने के संबंध में उनकी ओर से गलत प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने एक पत्र निलंबित प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक से शुक्रवार को बैंकों में भिजवाया और खाते सीज करने के लिए कहा। शर्मा ने बताया बैंक कर्मचारियों ने उनकी बात को नकारते हुए प्रबंध समिति के किसी भी प्रस्ताव या पत्र के बिना कोई भी कार्यवाही से इंकार कर दिया