केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने राजीव भरतरी का जैव विविधता बोर्ड में स्थानांतरण किया निरस्त
नैनीताल: केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने वन विभाग के विभागाध्यक्ष राजीव भरतरी का जैव विविधता बोर्ड में स्थानांतरण किया निरस्त कर दिया है। कैट नैनीताल सर्किट बैंच ने सरकार को आदेशित किया कि बतौर विभागाध्यक्ष उनको फिर से बहाल किया जाए।
कार्बेट नेशनल पार्क में अवैध कटान पर कार्यवाही करने के बाद तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह रावत ने भरतरी को विभागाध्यक्ष पद से हटा दिया था।
कैट ने भरतरी की याचिका पर सुनवाई कर आदेश सुरक्षित रखा था। इस निर्णय से वन विभाग में विभागाध्यक्ष पद को लेकर बड़ी हलचल तेज हो गई है। वर्तमान में वीपी सिंघल विभागाध्यक्ष हैं।