Sat. Nov 23rd, 2024

कोरोना मुक्त हुआ उत्तराखंड, कोई सक्रिय मामला नहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों की थपथपाई पीठ

देहरादून: उत्तराखंड कोरोना मुक्त हो गया है। राज्य में पिछले एक सप्ताह से कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है और न ही अब कोई सक्रिय मामला है। ऐसे में यह प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है। हालांकि कोरोना जांच व निगरानी में किसी तरह की ढील अभी नहीं की जाएगी। प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोरोना जांच जारी रहेगी। इसके अलावा विभाग ने आमजन से फिलहाल सर्तकता बरतने की अपील भी है।

बता दें, प्रदेश में 15 मार्च 2020 को कोरोना का पहला मामला सामने आया था। तब से लेकर अब तक प्रदेश में कुल चार लाख 49 हजार मामले दर्ज किए गए। इस दौरान राज्य ने कोरोना की तीन लहर देखी। दूसरी लहर में कोरोना ने इस कदर कहर बरपाया कि वह मंजर भुलाए नहीं भूलता। हाल में चीन में कोरोना के मामले बढऩे से हालात फिर चिंताजनक होने लगे थे। नए वेरिएंट बीएफ.7 को लेकर विभाग भी सतर्क था। अच्छी बात ये रही कि राज्य में इस वेरिएंट का कोई भी मामला नहीं मिला। इस साल यानी एक जनवरी 2023 से अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 78 ही मामले सामने आए हैं। वहीं, वर्तमान समय में राज्य में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। जो कि प्रदेश के लिए राहत वाली बात है

स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने इस बात को लेकर खुशी जताई है। उन्होंने कोविड-19 के प्रति प्रदेशवासियों की सतर्कता व विभागीय अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। कहा कि कोरोना महामारी को लेकर विभागीय अधिकारियों को विशेष सावधानी बरतकर और जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश समय-समय पर दिए गए, जिसका नतीजा है कि प्रदेश में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। जबकि राज्यभर के अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में कोरोना की जांच लगातार की जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भले ही प्रदेश में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला न हो लेकिन मौसम को देखते हुए सभी को सर्तक रहने की आवश्यकता है। केंद्र व राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर जारी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विभाग लगातार टीकाकरण अभियान संचालित कर रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भीड़ वाले स्थानों पर मास्क अवश्य पहनें। जिन लोग ने टीकाकरण का कोर्स पूरा नहीं किया है वह जल्द से जल्द टीका लगवाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *