Tue. Nov 5th, 2024

पेयजल स्टैंड पोस्ट खड़े किए, लाइन और स्रोत का पता नहीं

केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना यमकेश्वर ब्लॉक में परवान नहीं चढ़ रही है। योजना के नाम पर कुछ गांव में केवल पेयजल स्टैंड पोस्ट खड़े कर दिए गए हैं। वहीं, कुछ गांव में अभी तक इस योजना का सर्वे भी नहीं हुआ है।

केंद्र और प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत ग्रामीणों को घर-घर पेयजल कनेक्शन मिलना था। पेयजल निगम और जल संस्थान को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। यमकेश्वर ब्लॉक में करीब 86 ग्राम सभाएं हैं। अभी तक किसी भी ग्राम सभा में यह योजना धरातल पर नहीं आई है। योजना के तहत कंडवाल गांव, फल्दाकोट मल्ला, सिंदुड़ी, कुकरेतीधार, टोला, पंबा, दलमोगी, तुरेड़ा, जिमराड़ी, फूलचट्टी, रत्तापानी, भेल्डुंगा, घट्टूगाड़, उमड़ा, मराल आदि कई दर्जनों गांवों में यह योजना धरातल पर नहीं उतरी है। न लाइन का पता, न पेयजल स्रोत का पता और न ही स्टोर टैंक का पता है।

स्थानीय नागरिक सत्यपाल सिंह राणा, कमल किशोर कंडवाल ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत जो कार्य चौथे चरण में होना था वह कार्य प्रथम चरण में हो गया है। योजना के तहत कुछ गांवों में केवल बिना पेयजल लाइन के स्टैंड पोस्ट बना दिए हैं।

कार्य प्रगति पर है, कुछ काम जल निगम और कुछ काम जल संस्थान के पास है। विभागीय अधिकारी कार्य में जुटे हुए हैं। – संतोष कुमार, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान, कोटद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *