बनबसा में पहली बार हुआ किसी खेल की राष्ट्रीय टीम का चयन ट्रायल
बनबसा/चंपावत। बनबसा में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के खेल के टीम चयन के लिए ट्रायल किया गया। राज्य ओलंपिक एसोसिएशन महासचिव डीके सिंह की देखरेख में बनबसा मिनी स्टेडियम में हैंडबाल टीम के चयन का ट्रायल हुआ। एसोसिएशन के महासचिव सिंह ने बताया कि जल्द ही बनबसा में नेशनल फुटबाल टीम के चयन का ट्रायल किया जाएगा।
रविवार को बनबसा में राष्ट्रीय स्तर की हैंडबाल टीम के चयन का ट्रायल किया गया। सीनियर बालिका वर्ग की हैंडबाल चयन प्रक्त्रिस्या में चंपावतए ऊधमसिंह नगरए नैनीतालए अल्मोड़ाए बागेश्वरए देहरादून की 55 बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चयन ट्रायल रूद्रपुर से आए रैफरी दीपक यूभी की टीम द्वारा किया गया। ट्रायल के दौरान बनबसा मिनी स्टेडियम के फुटबाल कोच पूर्व सैनिक आरबी मल्लए वालीबाल कोच जगदेव सिंहए एथलेटिक कोच मुकेश, खेल प्रशिक्षक अविनाश कुमारए लक्ष्मण सिंह पाटनी आदि भी मौजूद रहे। एसोसिएशन के महासचिव सिंह ने बताया कि चयन की प्रतिभागी बालिकाओं के दस्तावेज की जांच उपरांत राज्य की हैंडबाल महिला टीम की घोषणा कर दी जाएगी। महिला हैंडबाल टीम की घोषणा तीन सदस्यीय चयन कमेटी करेगी। इस कमेटी में दीपक यूडीए मनीष भारद्वाज एवं जगदेव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बागेश्वर से आई नीतू गोयल की सेंटर पोजिशन एवं नैनीताल से आई चंपा मटियाली का गोल कीपर के लिए चयन ट्रायल सराहनीय रहा।