हल्द्वानी। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल्थी नदी में निर्माणाधीन पुल 31 मार्च 2023 तक पूरा हो जाएगा। पुल का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए एनएच की टीम लगातार काम कर रही है। विभाग को 46 किमी सड़क और पुल के लिए 200 करोड़ रुपये मिले थे। इसमें सड़क का काम पूरा हो गया है जबकि पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। एनएच पर बारहमासी सड़क परियोजना में चल्थी पुल पहाड़ और मैदान को जोड़ने की अहम कड़ी है। लधिया नदी पर बनने वाले 120 मीटर लंबे और 14.90 मीटर चौड़े इस पुल का काम दिसंबर 2021 तक पूरा होना था लेकिन 18 अक्तूबर 2021 की आपदा से निर्माणाधीन चल्थी पुल के पांच जैक और दो फाउंडेशन टावर नदी में बह गए थे जिसके बाद निर्माण पूरा होने की तिथि आगे खिसक गई।
एनएच के अधीक्षण अभियंता अरुण पांडे ने बताया कि पुल का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। कहा कि 46 किमी सड़क बना दी गई है। पुल बनना बाकी है। कहा कि 31 मार्च तक यह भी पूरा हो जाएगा।