बनबसा (चंपावत)। बनबसा में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के खेल की टीम के चयन के लिए ट्रायल किया गया। राज्य ओलंपिक एसोसिएशन महासचिव डीके सिंह की देखरेख में बनबसा मिनी स्टेडियम में हैंडबाल टीम के चयन का ट्रायल हुआ। एसोसिएशन के महासचिव सिंह ने बताया कि जल्द ही राज्य स्तरीय टीम की की घोषणा की जाएगी।
रविवार को बनबसा में राष्ट्रीय स्तर की हैंडबाल टीम के चयन का ट्रायल किया गया। सीनियर बालिका वर्ग की हैंडबाल चयन प्रक्रिया में चंपावत, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, देहरादून की 55 बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चयन ट्रायल रूद्रपुर से आए रैफरी दीपक यूडी की टीम द्वारा किया गया। ट्रायल के दौरान बनबसा मिनी स्टेडियम के फुटबाल कोच पूर्व सैनिक आरबी मल्ल, वालीबाल कोच जगदेव सिंह, एथलेटिक कोच मुकेश, खेल प्रशिक्षक अविनाश कुमार, लक्ष्मण सिंह पाटनी आदि भी मौजूद रहे।
एसोसिएशन के महासचिव सिंह ने बताया कि चयन की प्रतिभागी बालिकाओं के दस्तावेज की जांच उपरांत राज्य की हैंडबाल महिला टीम की घोषणा कर दी जाएगी। महिला हैंडबाल टीम का चयन तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। इस कमेटी में दीपक यूडी, मनीष भारद्वाज एवं जगदेव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बागेश्वर से आई नीतू गोयल की सेंटर पोजिशन एवं नैनीताल से आई चंपा मटियाली का गोल कीपर के लिए चयन ट्रायल सराहनीय रहा।