अल्मोड़ा। धौलादेवी में आठ करोड़ की पेयजल योजना यहां के सात गांवों के ग्रामीणों की प्यास बुझाएगी। योजना का निर्माण शुरू हो गया है। योजना का निर्माण होने के बाद यहां की चार हजार से अधिक की आबादी को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
धौलादेवी में काना, गैराड़ मल्ला, मनकटिया, अंडोली, गुरुड़ाबाज, खोला, कोटलीगूंठ गांवों की चार हजार से अधिक की आबादी वर्तमान में जल संकट से जूझ रही है। लोगों पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए नौले-धारों पर निर्भर हैं। अब 8.45 करोड़ की लागत से पंपिंग योजना का निर्माण कर इन गांवों तक पर्याप्त पानी पहुंचाने की योजना है जिस पर काम शुरू हो गया है। सैगाड़ गधेरे से पंपिंग योजना का निर्माण होगा।
पहले चरण में जल निगम ने टैंक निर्माण का कार्य शुरू किया है। जल निगम का दावा है कि इस योजना के धरातल पर उतरने के बाद ग्रामीणों को पेयजल संकट से छुटकारा मिलेगा। बताया गया कि योजना को पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2023 रखा गया है।
धौलादेवी के सात गांवों को पानी उपलब्ध कराने के लिए पंपिंग योजना का निर्माण शुरू हो चुका है। दिसंबर माह तक यह योजना धरातल पर उतरेगी। – भारत सिंह रावत, एई, जल निगम, अल्मोड़ा।