Tue. Nov 5th, 2024

पूर्णागिरि मेले की एक सप्ताह में पूरी करें तैयारी: मेला मजिस्ट्रेट

पूर्णागिरि धाम (चंपावत)। मेला मजिस्ट्रेट और टनकपुर के एसडीएम सुंदर सिंह ने कहा कि मां पूर्णागिरि मेले की सभी व्यवस्थाएं एक सप्ताह के भीतर हर हाल में पूरा कर लें। रविवार को उन्होंने अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाओं को देखा। मां पूर्णागिरि धाम का सरकारी मेला नौ मार्च से शुरू होकर आठ जून तक चलेगा।

एसडीएम ने कहा कि रास्ते, पेयजल आपूर्ति, बिजली, पार्किंग, अस्थायी कार्यालय और आवासीय व्यवस्थाओं को पांच मार्च तक पूरा करा लिया जाए। मेले में सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के भी निर्देश दिए गए। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने कहा कि समिति के स्वयंसेवक मेले में प्रशासन को पूरा सहयोग देंगे। मेला मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का मुआयना भी किया। इस दौरान मेला अधिकारी जिला पंचायत के एएमए भगवत पाटनी, ऊर्जा निगम के एई मयंक भट्ट, जेई नरेंद्र श्रीवास्तव, लोनिवि के एई विभोर गुप्ता, जेई तनुजा देव, जल संस्थान के विपिन कलोनी, मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, हितेश जोशी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *