बैराज से जोड़ा जाएगा नगर निगम बिजलीघर
गर्मियों में बाजार और उससे सटे क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऊर्जा निगम नगर निगम बिजलीघर पर लोड कम करने के लिए बैराज बिजलीघर से जोड़ेगा। ऊर्जा निगम बैराज से नगर निगम तक बिजली की चार किलोमीटर हाईटेंशन लाइन बिछाएगा। इससे बिजलीघर पर लोड बढ़ने पर इसे विभाजित किया जाएगा।
गर्मियों में बिजली की खपत अधिक होने के कारण नगर निगम बिजलीघर पर लोड अधिक बढ़ जाता है। नगर निगम बिजलीघर की क्षमता 12.50 एमवीए है। इस बिजलीघर की क्षमता बढ़ाने के लिए कई साल से कोशिश की जा रही है। ऊर्जा निगम की योजना थी कि नगर निगम बिजलीघर की क्षमता बढ़ाकर 20.50 एमवीए की जाए। यहां पर आठ केवीए का एक ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाना था, लेकिन जगह न मिलने के कारण ऊर्जा निगम इस बिजलीघर की क्षमता नहीं बढ़ पा रहा है। अब ऊर्जा निगम ने नगर निगम बिजलीघर को बैराज बिजलीघर से जोड़ने की योजना बनाई है। चार किलोमीटर हाईटेंशन लाइन बिछाकर नगर निगम बिजलीघर से कुछ क्षेत्र को बैराज बिजलीघर से जोड़ा जाएगा। यदि कभी नगर निगम बिजलीघर में किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कत आती है तो बैराज से ही पूरी आपूर्ति की जाएगी। ऊर्जा निगम जल्द ही काम शुरू करेगा।
यह क्षेत्र जुड़े हैं नगर निगम बिजलीघर से
गंगानगर, आवास विकास, बड़ी सब्जी मंडी, कोयलघाटी, घाट रोड, क्षेत्र रोड, हरिद्वार रोड आदि।
नगर निगम बिजलीघर पर भार कम करने के लिए इसे बैराज बिजलीघर से जोड़ा जाएगा। इसके लिए नगर निगम से बैराज तक चार किलोमीटर हाईटेंशन लाइन बिछाई जाएगी। इस काम पर करीब 1.5 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। – शक्ति प्रसाद, अधिशासी अभियंता, ऊर्जा निगम, ऋषिकेश