
जलज सक्सेना 50 और शम्स मुलानी 46 विकेट के साथ इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले और दूसरे स्थान पर थे, लेकिन दोनों को टीम में जगह नहीं मिली है। एसएस दास, एस शरथ, सलिल अंकोला और सुब्रतो बनर्जी की चयन समिति ने उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और पंजाब के लेग स्पिनर मयंक मारकंडे को टीम में चुना गया है।
नियमित कप्तान आदित्य श्रीवास्तव की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर-बल्लेबाज हिमांशु मंत्री मध्य प्रदेश की कमान संभालेंगे। रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, शुभम शर्मा और यश दुबे सहित पिछले साल जून में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम के अधिकतर सदस्यों की मौका दिया गया है।
मयंक अग्रवाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, बाबा इंद्रजीत, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), अतीत सेठ, सौरभ कुमार, हार्विक देसाई, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, चेतन सकारिया, आकाश दीप, मयंक मारकंडे, पुलकित नारंग और सुदीप कुमार घरामी
मध्य प्रदेश टीम
हिमांशु मंत्री (कप्तान और विकेटकीपर), रजत पाटीदार, यश दुबे, हर्ष गवली, शुभम शर्मा, वेंकटेश अय्यर, अक्षत रघुवंशी, अमन सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, आवेश खान, अंकित कुशवाह, गौरव यादव, अनुभव अग्रवाल और मिहिर हिरवानी।