Tue. Apr 29th, 2025

लड़ाई में घायल हाथी भटकते हुए पहुंचा सड़क पर, मची अफरा-तफरी; राजाजी पार्क प्रशासन में हड़कंप

हरिद्वार:  बिल्केश्वर मंदिर जाने वाले बायपास रोड पर सुबह जंगली हाथी आने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग और राजाजी पार्क प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। काफी देर तक हाथी जंगल में खड़ा रहा।

फिलहाल मौके पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि दो हाथियों की लड़ाई में यह हाथी घायल हो गया और भटकते हुए बायपास रोड पहुंच गया। वन कर्मियों ने हाथी को भगाने का प्रयास किया, लेकिन घायल होने के कारण वह एक ही जगह पर खड़ा है।

वन विभाग और पार्क प्रशासन हाथी को ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी में

मौके पर डॉक्टरों की टीम भी पहुंच गई है। वन विभाग और पार्क प्रशासन हाथी को ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी में है। हाथी को ट्रेंकुलाइज करने के बाद इसे रेस्क्यू सेंटर ले जाया जाएगा। जहां इलाज होगा।

मौके पर डीएफओ मयंक शेखर झा और राजाजी पार्क के वार्डन प्रशांत हिंदवान अपनी टीमों के साथ मौजूद हैं। सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को लगातार सतर्क किया जा रहा है कि वो हाथी के पास न जाएं

अधिकारियों के मुताबिक हाथी घायल है और उसके इलाज की तैयारी की जा रही है। हालांकि भीड़ को देखकर हाथी पहाड़ पर चढ़कर फिर एक जगह खड़ा हो गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *