एआरटीओ कार्यालय में शुरू हुआ बीएच नंबर का पंजीकरण
रुद्रपुर। एआरटीओ कार्यालय में बीएच नंबर की पंजीकरण प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक एक भी वाहन बीएच नंबर के रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं पहुंचे हैं। वहीं डीजल वाहनों में पेेट्रोल की अपेक्षा दो प्रतिशत अधिक टैक्स है जबकि इलेक्ट्रिक वाहनों में दो प्रतिशत टैक्स कम है।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और औद्योगिक संस्थानों में काम करने वाले लोगों के लिए परिवहन विभाग ने भारत सीरीज (बीएच) के पंजीकरण का प्रावधान शुरू किया था। 10 लाख से कम कीमत के वाहनों में आठ प्रतिशत टैक्स लगेगा जबकि 10 से 20 लाख के बीच की कीमत के वाहनों में 10 प्रतिशत टैक्स लिया जाएगा। 20 लाख से अधिक कीमत के वाहनों में 12 प्रतिशत टैक्स परिवहन विभाग वसूलेगा।
डीजल वाहनों इस टैक्स के अलावा दो प्रतिशत अधिक टैक्स लगेगा। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों में टैक्स दो प्रतिशत कम हो जाएगा।
कोट
केंद्र सरकारी की नौकरी में कार्यरत वाहन स्वामी को अपने आईडी कार्ड की फोटो प्रति लगानी होगी। निजी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को विभाग से मिला एक फॉर्म-16 भरना होगा और संस्था का कार्य प्रमाण पत्र लगाना होगा। इन रजिस्ट्रेशन वालेेे वाहनों को यदि कर्मचारी खरीदने के बाद शहर में रहने वाले किसी व्यक्ति को बेचता है तो उसे फिर से शहर की सीरीज का नंबर मिलेगा और बीएच सीरीज का नंबर निरस्त हो जाएगा।
-पूजा नयाल, एआरटीओ प्रशासन