त्रिदिवसीय वार्षिक रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
मेरठ।शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम ,मेरठ में प्राचार्य डॉo अंजू सिंह के संरक्षण में डी ओ सी गाइड पूनम चौधरी एवं रेंजर प्रभारी डॉo अनुजा गर्ग के नेतृत्व में त्रिदिवसीय वार्षिक रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का आरंभ प्राचार्य द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात रेंजर्स द्वारा प्रार्थना गीत एवं झंडा गीत गाया गया। तत्पश्चात रेंजर्स ने स्कार्फ पहनाकर प्राचार्य एवं शिक्षकगणों का स्वागत किया गया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में रेंजर्स को समुदाय, राष्ट्र, एवं प्रकृति के प्रति संवेदनशील एवम संकल्पबद्ध होकर दायित्वों के निर्वहन करने का संदेश दिया। रेंजर्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिविर छात्राओं को अनुशासन एवम जीवन कौशल सिखाकर उनके समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। रेंजर्स प्रभारी प्रोफेसर अनुजा गर्ग ने शिविर के तीन दिनों में आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। इसके उपरांत डी ओ सी गाइड पूनम चौधरी के द्वारा छात्राओं का टोली विभाजन, प्रतिज्ञा नियम, झंडा गीत , प्रार्थना एवं स्काउट गाइड के इतिहास की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर रेंजर समिति के सदस्यों डॉo मोनिका चौधरी, डाo सत्यपाल सिंह राणा, डाॅo उषा साहनी, डाॅo विकास कुमार, डाॅo सुशील कुमार, डाo आवेश कुमार, डाॅo आशीष पाठक, डाo शबीना परवीन, ने शिविर संचालन में सहयोग प्रदान किया। रेंजर प्रभारी डॉo अनुजा गर्ग ने प्राचार्य , डी ओ सी पूनम चौधरी , रेंजर्स समिति के सदस्यों एवं उपस्थित प्राध्यापकों का उनके बहुमूल्य सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।