Thu. Nov 21st, 2024

सितारगंज में तीन कंपनियां करेंगी 947 करोड़ का निवेश

रुद्रपुर। सितारगंज के सिडकुल में फाइबर बोर्ड और प्लाईवुड बनाने वाली तीन कंपनियां 947 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इससे 910 युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे।
कंपनियों की स्थापना के लिए सिंगल विंडो सिस्टम से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि सितारगंज में सुदामा वुड पैनल कंपनी पार्टिकल बोर्ड, फाइबरबोर्ड व डेंसीफाइड वुड का निर्माण करेगी। कंपनी 267 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ही 115 लोगों को रोजगार देगी। वहीं आर्चिडपैनल इंडस्ट्री प्लाईवुड उत्पाद तैयार करेगी। कंपनी 350 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ही 230 लोगों को रोजगार देगी। बालाजी एक्शन ब्युल्डवेल कंपनी भी पार्टिकल बोर्ड व फाइबरबोर्ड तैयार करेगी। 330 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ही 565 लोगों को रोजगार से जोड़ेगी। उन्होंने बताया कि सितारगंज सिडकुल में वर्तमान में 410 कंपनियां हजारों लोगों को रोजगार दे रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *