हल्द्वानी…दो बदमाशों को पुलिस ने किया छह महीने को जिला बदर, उधमसिंह नगर की सीमा पर छोड़ा, काठगोदाम पुलिस ने सात पर लगाया गुंडा एक्ट
हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने दो लोगों को को छह माह के लिए जिला बदर किया है। इनमेंसे एक पर चार तो दूसरे पर पांच मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस ने देर रात दोनों को उधमसिंह नगर की सीमा पर ले जाकर छोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार इंद्रानगर ठोकर निवासी रियासत हुसैन व लाइन नंबर 16, कब्रिस्तान गेट मूल निवासी और वर्तमान में स्वामी विहार गौजाजाली उत्तर में रहने वाले ऋषि कुमार प पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की। रियासत पर एनडभ्पीएस एक्ट के चार मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस की बार बार चेतावनी के बावजूद वह ड्रग्स की तस्करी से बाज नहीं आ रहा है। अंततत: पुलिस ने उसे छह माह के लिए जिला बदर करने का फैसला लेना पड़ा।
दूसरी ओर ऋषि कुमार पर गैंब्लिंग एक्ट के तीन, आम्स एक्ट का एक और और घर में घुसकर मारपीट व धमकाने का एक केस चल रहा है। उसे भी पुलिस ने कई बार हिदायत दी लेकिन उसके खटकरम कम नहीं हुए। अंत में पुलिस को उसे भी जिला बदर करने का निर्णय लेना पड़ा।
कल शाम को पुलिस टीम दोनों को पुलिस थाने से ले गए और पंतनगर में उधमसिंह नगर जिले की सीमा पर छोड़ आए। उन्होंने छह महीने के लिए जिला बदर किया गया है। पुलिस ने उन्हें हिदायत दी है कि यदि इस समयावधि में वे नैनीतालजिले की सीमा में दिखे तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।