Mon. Apr 28th, 2025

24 में कांग्रेस सत्ता में आई तो उत्तराखंड क़ो मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा, सीएम धामी का कांग्रेस से सवाल पहले ये बताओ ख़त्म क्यों किया था

छत्तीसगढ़ के रायपुर में सम्पन्न हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तराखंड समेत हिमालय के राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा का वादा किया गया और साफ कहा की अगर केंद्र में सरकार आई तो इस फैसले को अमल में लाया जाएगा वही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने साफ कहा की इस कदम से कांग्रेस ने हिमालय के राज्यों को लेकर अपनी साफ विकास की सोच बता दी हैं

उत्तराखंड राज्य को स्पेशल राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर राज्य में राजनीति तेज हो गयी है। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में हुए राष्ट्रीय महाधिवेशन में इस प्रस्ताव को पास किए जाने के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस विषय पर कांग्रेस को लेकर जुबानी हमला बोला है । सीएम धामी ने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेई ने उत्तराखंड को स्पेशल राज्य का दर्जा दिया था लेकिन पिछली कांग्रेस सरकार ने उसे खत्म कर दिया अब जब कांग्रेस हाशिए पर है तो सत्ता में आने के लिए इस तरह के प्रस्ताव पास करवा रही है

आपको बता दें कि कांग्रेस का जो बीते दिन छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय महाधिवेशन हुआ था उस महा अधिवेशन में कांग्रेस ने उत्तराखंड को लेकर एक राजनीतिक प्रस्ताव पास किया था जिसमें कहा गया है कि अगर कांग्रेस पुनः सत्ता वापसी करती है तो उत्तराखंड राज्य को पूर्व की भांति ही विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *