ऊना में वाहन चोरी का आरोपी धरापुलिस ने पीछा करके बसोली में पकड़ा दूसरा फरार होने में कामयाब; अस्पताल के बाहर से उठाई थी बाइक
हिमाचल के ऊना में पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा है। जो पंजाब के गढ़शंकर का बताया जा रहा है। जबकि दूसरा युवक रात के अंधेरे में वहां से भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस रात को भागे आरोपी की तलाश कर रही है।
बता दें कि 28 फरवरी की देरशाम जलग्रां के पंकज राणा रीजनल अस्पताल में अपने रिश्तेदार का कुशलक्षेम जानने आए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी मोटर बाइक अस्पताल के बाहर खड़ी की। इसके बाद पंकज राणा अपने रिश्तेदार के पास चले गए। जब कुछ देर उपरांत वह बाहर आए तो उनकी मोटर बाइक वहां नहीं थी।
जिस पर पंकज राणा ने तुरंत मोटर बाइक चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को पकड़ने के लिए कारवाई शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के लीड लेकर आरोपियों का पीछा किया। फिर पुलिस ने लगभग 3 घंटे के बाद बसोली से वाहन चोरी के एक आरोपी को पकड़ लिया। जबकि दूसरा आरोपी रात के अंधेरे में भागने में कामयाब रहा। अब पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।
उधर, सदर थाना के SHO संजीव ने कहा कि इस मामले में एक आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद आगामी कारवाई अमल में लाई जाएगी।