नैनीताल। उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में जल्द ही दो सौ सीएनजी बसें शामिल होने जा रही है। उम्मीद है कि नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर भी सीएनजी बसों को संचालित किया जाएगा। इसके लिए बीते माह से उक्त सड़क में सीएनजी बस को ट्रायल के लिए दौड़ाया जा रहा है।
साल 2019 में न्यू एमवी एक्ट के तहत पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए पुराने डीजल और बीएस-4 वाहन के संचालन पर पाबंदी लग गई थी। दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कॉमर्शियल डीजल वाहनों का प्रवेश बंद होने का असर उत्तराखंड रोडवेज पर भी पड़ रहा है। यात्रियों की सुविधाओं के साथ ही प्रदूषण को कम करने के लिए निगम की ओर से सीएनजी बसें चलाने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारियों की मानें तो मार्च से सीएनजी बसें मिलना शुरू हो जाएंगी। पहली खेप में 100 बसें मिलने की उम्मीद है। बताते हैं कि दिल्ली, देहरादून के साथ ही नैनीताल-हल्द्वानी में भी इन बसों का संचालन होगा क्योंकि काफी समय से यहां सीएनजी बसों का ट्रायल चल रहा है।
मार्च के शुरुआती सप्ताह में सौ सीएनजी बसें आने की उम्मीद है। बसें मिलते ही संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बसों का बेड़ा बढ़ने से विभिन्न रूटों पर यात्रियों को आसानी से बसें मिल सकेंगी। इंदिरा भट्ट, वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी हल्द्वानी